गुरुवार, 4 मई 2017

कहते हैँ गुस्से में इंसान सच बोलता है... कुमार के गुस्से ने की असलियत बयान ?

कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी में बने हुए है नाराजगी काफी हद तक खत्म हुई लगती है लेकिन जो गुस्सा दिखा था कुमार का वो क्या बता गया... क्या वो हकीकत है आप की... कुमार के बयान और उनके ट्वीट पर फिर से एक नजर डालते हैं जो ये बताने के लिये काफी लगते हैं कि आप में पैंतरेबाजी करने वालों की कमी नहीं... तो क्या ये असली चेहरा है आप का ?

कहते हैँ गुस्से में इंसान सच बोलता है... अंदर की हकीकत बाहर आ जाती है.... कुमार का गुस्सा भी कुछ ऐसा ही कर गया....गुस्से में कुमार ने जो ट्वीट किए और जो बयान दिए वो आप को डराने वाले तो थे ही... आप का असली चेहरा सामने लाने वाले भी दिखाई दिये... ''सॉरी सर, पुरानी पैंतरेबाजी नहीं चलेगी...'' ये एक लाइन का ट्वीट बता गया कि कुमार क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं...

इससे पहले नाराजगियों को बयां करते कुमार विश्वास के ट्वीट, वीडियो और इंटरव्यू कई आये एक के बाद हो रहे इन अप्रत्यक्ष हमलों को भी जब आप नहीं समझी और अमानतुल्ला ने कुमार की नाराजगी को बीजेपी के लिये फायदेमंद बताकर उन पर बड़ा वार किया तो नाराज कुमार विश्वास ने ये ट्वीट किया... कुमार की बातों को उनके संयोजक बनने के इरादों से जोड़ा गया...सूत्रों के हवाले से चली ये खबरें देखकर ही कुमार विश्वास ने ये ट्वीट किया.... जो हो रहा था उसे पैंतरेबाजी करार दिया … कुमार यही नहीं रुके ट्वीट के बाद खुद मीडिया के सामने आये और फिर खुलकर सब कहा... चार मिनट 37 सैकंड के कुमार के बयान में उनका दर्द... उनकी तकलीफ तो दिखी ही ये भी दिखा कि कैसे आप में चरित्र हनन करने के लिये पैंतरेबाजी और साजिशें होती है.. इमेज डैमेज करने की कोशिश का जिक्र भी किया कुमार ने गुस्से में कही उनकी ये बातें क्या आप का असली चेहरा सामने ले आयी हैं...

कुमार ने कहा अब वही सब होगा जो होता रहा है... उनकी छवि खराब करने की कोशिश होगी... साजिश करने को चेताया भी कुमार ने वो उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे...

कुमार का इशारा किस ओर था.,, कौन हैं वो लोग जो साजिशें कर रहे हैं... क्या आम आदमी पार्टी में ये हमेशा से होता रहा है कि कोई पार्टी के खिलाफ जाकर कुछ कहे तो उसकी छवि को बिगाड़ने के लिये इस तरह की कवायद होती है... क्या कुमार खुद भी इसका हिस्सा रहे हैं... सवाल इसलिये भी बनता है क्योंकि कुमार की नाराजगी के बाद ट्विटर पर उन्हीं का एक ट्वीट वायरल हुआ जो उन्होंने शाजिया इल्मी को किया था जब शाजिया पार्टी से अलग हुई... क्या उस वक्त शाजिया पर छींटाकशी करने वालों में कुमार भी शामिल थे...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...