अंश ने आकृति को मिलने के लिये बुला लिया और कशिश को इस
बारे में सब बताया। कशिश ने भी अंश को कहा कि बिना किसी टेंशन के खुलकर आकृति से
बात करें।
आज अंश और आकृति मिल रहे थे लेकिन अंश से ज्यादा कशिश
नर्वस लग रही थी,, उसे ऐसा लग रहा था जैसे अंश किसी इंटरव्यूह के लिये जा रहा
है,, अपनी गुड विशेज से भरा मैसेज उसने अंश को भेज दिया और मुलाकात की पूरी डिटेल
बताने को भी कह दिया था,,,
दो घंटे तक अंश ने आकृति से बात की,, आकृति शायद वहीं थी जो
अंश के साथ फिट होती,, दोनों के बीच खूब बातें हुई,,, आकृति एक अच्छी लड़की थी,
अंश की ही तरह उसके परिवार को समझने वाली,, दोनों का बैकग्राउंड भी एक जैसा ही था,
एक ही माहौल में पढ़े बढ़े थे दोनों तो एक दूसरे को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं
लग रहा था,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अंश ने आकृति को साफ साफ बता दिया था कि उसके अंदर क्या चल
रहा है,, कैसे वो इस कशमकश में है कि अभी शादी करें या नहीं,, इस पर आकृति ने भी
ये बताया कि उसके लिये भी ये आसान नहीं है शादी का फैसला भी उसने घरवालों के कहने
पर ही किया है लेकिन उसे इससे कोई एतराज नहीं है क्योंकि एक न एक दिन तो शादी
करनी ही है,, आकृति ने अंश से ये भी कहा कि शादी आज हो या कल उसे कोई फर्क नहीं
पड़ता।
आकृति से मिलकर,,, उससे बातें करके,, अंश को थोड़ी राहत तो
मिली लेकिन फिर एक सवाल था कि आकृति तो उससे सिर्फ इसलिये शादी कर रही है क्योंकि
घरवाले चाहते है उसकी जगह कोई और होता तो भी वो शादी के लिये तैयार हो जाती,,,
लेकिन क्या अंश खुद इस वजह से शादी करना चाहता
है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, क्या उसके लिये एक मुलाकात काफी है क्या
इतना काफी होगा कि दोनों एक ही बैकग्राउंड से है,, एक ही धर्म, रीती रिवाजों को
मानते है,, एक ही माहौल में पले बढ़े है तो एक दूसरे से टयूनिंग अच्छी
होगी,,,,,,,
अंश ने कशिश को सब कुछ बताया और ये भी कहा कि आकृति अच्छी लड़की है उसे इस शादी के लिये मना करने
की कोई वजह नजर नही आ रही,,,,,घर में भी सब खुश है,, यही चाहते है कि जल्द ये
शादी हो जाए,,, कशिश ने भी अंश का साथ दिया और कहा कि उसे इंगेजमेंट कर लेनी
चाहिए।
तो अब तय हो गया था कि अंश और आकृति एक दूसरे के लिये ही
बने है शादी के बंधन में बंधेंगे। इंगेजमेंट के बाद शादी की तारीख भी तय हो गई छह
महीने बाद की तारीख तय हुई थी।
सब ठीक हो गया था,, अंश भी खुश था आकृति से इस बीच कई बार
बात भी की लेकिन एक सवाल अब भी अंश को रह रह कर परेशान कर रहा था कि क्या वो
आकृति से कभी प्यार कर पाएगा,,,,,,,,,समय के साथ शायद ये हो भी जाए लेकिन ऐसा
नहीं हुआ तो,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ
तो,,,,,इस रिश्ते का आधार क्या होगा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,