ऐसा
होता है कभी कभी हम अपनी जिंदगी
में कई लोगों से मिलते है,
बात
करते है,,,,
लेकिन
कुछ लोग ऐसे होते है जो आपके
दिल को छू लेते है,,
जिनके
लिये दिल से दुआ निकले। जिसके
चेहरे पर तनाव की लकीरें
बर्दाश्त न हो,,,
जिसे
हंसाने के लिये जोकर भी बनना
पड़े तो कोई गम नहीं,,,जिसकी
हर परेशानी अपनी खुशी से ज्यादा
मायने रखती हो....
“कभी
लक्ष्य का पीछा करते हैं
तो
कभी राहों में खो से जाते हैं
कभी
उम्मीद का दामन पकड़ते हैं
तो
कभी ख़ुद का दामन छूट जाता है
कभी
वक्त के साए में जीते हैं
तो
कभी जीने का मतलब ढूँढा करते
हैं “
साथ
साथ रहते है और साथ रहकर साथ
को महसूस करते है तभी तो ताकत
मिलती है नामुमकिन को मुमकिन
करने की,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जब
मंजिल दूर हो और रास्ता कठिन
तो किसी का साथ उसे आसान कर
देता है,,कई
बार साथ देने वाला अपनी पूरी
ताकत लगाकर राह में मिलने वाली
मुश्किलों को आसान कर देता
है लेकिन कई बार उसका होना ही
काफी होता है। जिंदगी में कोई
तो ऐसा होता ही है जिसके साथ
रहने से कुछ भी नामुमकिन नहीं
लगता है,
कोई
मंजिल दूर नहीं लगती क्योंकि
रास्ता ही मंजिल बन जाता है,,
हौसले
उड़ान भरते है,,
ख्वाबो
को पंख मिल जाते है और हर चीज
मजा बन जाती है,
बस
साथ चल रहे है यही काफी लगता
है,,,,ऐसी
दोस्ती बहुत मुश्किल से
मिलती है पर अगर मिले तो उसे
खोना नहीं
चाहिए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,