शनिवार, 30 जुलाई 2016

दिल्ली का जाम भी देखो!

जाम ने गुड़गांव की रफ्तार रोकी...कई घंटे से परेशान लोग सड़कों पर जूझते नजर आये लेकिन इन सबके बीच दिल्ली को संभालने वाले राजनीति करना नहीं भूले. लोगों की परेशानी वजह थी या एक और मौके को भुनाना ये तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ही जाने लेकिन उनके ट्वीट ने खुद उन्हीं को कटघरे में खड़ा कर दिया. अब लोग पूछ रहे हैं कि गुड़गांव का जाम तो दिखा लेकिन दिल्ली में लगने वाला हर रोज जाम कब दिखेगा.


गुड़गांव के जाम को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट लगातार आते रहे लोग परेशान थे इसलिये सोशल मीडिया के जरीये अपनों को हालात का बयां कर रहे थे लेकिन इसे लेकर राजनीति करने से परहेज नहीं किया आम आदमी पार्टी ने. हर बात पर ट्वीट करने वाले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये मौका भी नहीं छोड़ा और जाम के बहाने खट्टर सरकार को घेरा. बुधवार शाम को ये तगड़ा जाम लगा जिसे लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रात नौ बजकर 43 मिनट पर एक ट्वीट किया. `ट्वीट वाकई लोगों की परेशानी पर था या सिर्फ राजनीति करने के लिये ये तो मनीषजी ही बता सकते हैं ट्वीट में मनीष ने लिखा '' गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता। विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना ज़रूरी होता है। जुमलों से जाम नहीं खुलेगा।'' वाकई मनीष जी ने कहा तो सही योजनाएं बनाने से कुछ नहीं होता उनपर अमल करना जरूरी होता है लेकिन सिसोदिया क्या इसका जवाब दे सकते हैं कि दिल्ली में लगने वाले हर रोज जाम के लिये वो किस योजना पर अमल कर रहे हैं ये तस्वीरें शायद देख नहीं पा रही दिल्ली सरकार या फिर देखकर अंजान बनी रहना चाहती है थोड़ी सी बारिश कैसे दावों की पोल खोलती है ये किसी को समझाने की जरूरत नहीं.

दिल्ली भी परेशान होती है तब आप कहते हैं कि एमसीडी की वजह से जलभराव होता है लेकिन अपनी जिम्मेदारी का एहसास क्या तब नहीं होता जब दूसरे पर तंज कसा जाता है, लोग सवाल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हर रोज दिल्लीवाले कैसे जाम में घंटों फंसते हैं ये सोचने की फुर्सत और इसका समाधान निकालने की पहल दिल्ली सरकार नहीं करती लेकिन गुड़गांव के जाम को लेकर ट्वीट करने में देर नहीं लगाते आप के मंत्री. ट्वीट की बात नहीं यहां उसके मायने देखे जा रहे हैं विकास की बातें और तरक्की के सपने तो आप ने भी दिखाए उनकी हकीकत सड़कों पर दिखाई नहीं देती. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनकर जिस केजरीवाल ने दिल्ली को दुनिया के बेहतर शहरों में एक बनाने का दावा किया था वो क्या कर रहे हैं जुमले न सही लेकिन वादे तो आप ने भी किए थे क्या उन्हें पूरा करने की कोई डेडलाइन है दिल्ली में सबसे ज्यादा मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास है यानि सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाने का जज्बा भी क्या वैसे ही है जैसा हर बात पर प्रतिक्रया के ट्वीट का या दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने का इस बीच राजनीति की जंग में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का भी ट्वीट सामने आया शीला ने गुरूग्राम की इस हालत के लिये दिल्ली और हरियाणा दोनों सरकारों की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया. शीला के इस ट्वीट के भी कई मायने है खुद शीला को उनके कार्यकाल में जाम मुक्त दिल्ली के लिये फ्लाईओवर बनाने के लिये जिम्मेदार माना जाता है शीला ने अपने ट्वीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दोनों पर निशाना साधा है.



MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...