शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

स्टिंग के बाद सुच्चा सिंह की सफाई

पंजाब में आप संयोजक सुच्चा सिंह ने मीडिया के सामने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया... दर्द गुस्सा बन कर उनकी आवाज और आंखों से साफ झलक कर रहा था... सुच्चा ने कहा कि उनके अपने ही उन्हें फंसाने में लगे हैं... जिस पार्टी के लिये उन्होंने खून पसीना एक किया वही उन पर घिनौने आरोप लगा रही है


पार्टी से नाराज तो हैं सुच्चा सिंह ने पार्टी छोड़ने की बात से इंकार किया साथ ही आरोप दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी लगाया कि वो कोई डिप्टी सीएम नहीं बल्कि जासूस है। भाई अपने भाई का ही वीडियो बनाता है तो ये जासूसी है। पंजाब के लोग और वॉलंटियर्स ये तय करें कि मैं चोर हूं या नहीं।

सुच्चा सिंह यही नहीं रूके कहा दिल्ली चुनाव के लिये खुद पैसे इकट्टठा कर 20 लाख रूपये चुनाव में लगाये अब एक डेढ लाख के लिये बेइमानी नहीं कर सकता... अपनी बातें केजरीवाल के सामने रखने के सवाल पर छोटेपुर ने कहा कि केजरीवाल मुझसे मिलने को तैयार नहीं है। इधर टिकटों के बंटवारे में धांधली का भी बड़ा आरोप छोटेपुर ने लगाया और कहा पार्टी में टिकट 2-2 करोड़ में बिकी हैं। 32 में से 25 कैंडिडेट करप्ट हैं और उन्होंने सरकार से हाथ मिला लिया।

स्टिंग में पैसे लेने के आरोप के जवाब में सुच्चा सिह ने सफाई दी कि वो और उनके वॉलंटियर्स ने बहुत मेहनत की। 24 घंटे में 18-19 घंटे पार्टी के लिए दिए। लोग चंदें के रूप में पैसे देते हैं जिसका कभी निजी इस्तेमाल नहीं किया


सुच्चा सिंह अब पूरे स्टिंग को सार्वजनिक करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुच्चा सिंह की बातों ने ये साफ कर दिया कि अंदरूनी कलह आप के पंजाब ड्रीम को करारा झटका दे सकती है जाते जाते सुच्चा ये भी कह गये कि पहले पार्टी डिफेंड करती थी अब पार्टी आरोप लगा रही है और विरोधी डिफेंड कर रहे हैं इस बात का इशारा किस ओर है ये भी जल्द साफ हो जाएगा...

आम आदमी पार्टी में टिकट बेचे जाते हैं?

सुच्चा सिंह ने फिर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं स्टिंग का जवाब और सफाई देकर सुच्चा सिंह ने एक नई बहस छेड़ दी है बहस इस बात की क्या पंजाब के लिये आप में टिकट दो करोड़ की बिकी?

आम आदमी पार्टी में टिकट बेचे जाते हैं... करोड़ों में होती है टिकट की डील... पार्टी में टिकट 2-2 करोड़ में बिकी... 32 में से 25 कैंडिडेट करप्ट... ये आरोप नये हैं लेकिन अंदाज वही पुराना है ईमानदारी छवि बनाने का दावा करने वाली आप पर बार बार ये आरोप क्यों लग रहे हैं ये सवाल उठना लाजमी है दिल्ली के बाद पंजाब में पैर पसार रही आप को अपनी ईमानदारी का सबूत देने पर मजबूर करने वाले कोई और नहीं पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर हैं एक स्टिंग ने फिर आप की अंदरूनी राजनीति को सतह पर लाकर खड़ा कर दिया है सुच्चा सिंह ने आरोप लगाया कि आप में पंजाब चुनाव के लिये टिकटों को बेचा गया दो दो करोड़ में टिकट का दाम लगा... सुच्चा सिंह जैसे सीनियर नेता का ये आरोप नजरअंदाज करना न तो विरोधियों के लिये मुमकिन है और न ही ईमानदारी की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी के लिये... सुच्चा सिंह की प्रेस कांफ्रेंस और स्टिंग को लेकर पीएसी की बैठक ने फैसला कर सुच्चा सिंह को संयोजक पद से तो हटा दिया लेकिन किसी ने इसका जवाब नहीं दिया कि क्यों बार बार पार्टी के बड़े नेता ही इस तरह के आरोप लगाते हैं.... सुच्चा सिंह के तेवर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की भी याद दिलाते हैं आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर होने के बावजूद पार्टी में बात न सुने जाने का आरोप और फिर पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने भी चीख चीख कर कहा कि आप में टिकट बंटवारा पैसों के लेन देन से हो रहा है

प्रशांत भूषण ने 2015 में पार्टी छोड़ने के बाद दावा किया कि केजरीवाल इस तरह की तमाम शिकायतों को नजरअंदाज कर देते हैं सुच्चा सिंह के मुताबिक भी वो पंद्रह दिन तक केजरीवाल से मिलने की कोशिश करते रहे लेकिन मुलाकात हो नहीं पाई... अब तक आम आदमी पार्टी ऐसे आरोप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई तो करती रही है लेकिन इसका जवाब नहीं दे पाई कि क्या वाकई ये सिर्फ आरोप हैं या इनमें कोई सच्चाई भी है... सबसे बड़ा सवाल तो ये भी है कि क्यों बड़े नेता बार बार आप के खिलाफ खड़े हो जाते हैं..

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...