दिल्ली
के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक
अरविंद केजरीवाल पर रिश्वत
लेने के आरोप लगाकर कपिल मिश्रा
ने नई बहस छेड़ दी है कपिल के
इस विस्फोट की धमक काफी दूर
तक सुनाई देगी आरोपों की जांच
तो हो सकती है लेकिन इस आरोप
के बाद उठे सवालों का जवाब कौन
देगा?
दिल्ली
के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री
रहे कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया
कि उन्होंने अपनी आंखों के
सामने केजरीवाल को सतेंद्र
जैन से दो करोड़ रूपये लेते
देखा...
कपिल
मिश्रा का ये बड़ा आरोप दिल्ली
ही नहीं देश की राजनीति को
हिला देने वाला है विपक्ष मांग
कर रहा है आरोपों की निष्पक्ष
जांच के लिये केजरीवाल इस्तीफा
दे तो वहीं सत्येंद्र जैन और
केजरीवाल पर बड़े और गंभीर
आरोपों के बाद उठ रहे हैं कई
सवाल जिनके जबाव मिलना बेहद
जरूरी है
- अगर केजरीवाल ने 2 करोड़ लिए तो वो कहां से आए, और क्यों लिए?बात और गंभीर इसलिये भी लगती है क्यों आप का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के दौरान हुआ
- क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले केजरीवाल भी भ्रष्टाचारी हो गए हैं?कपिल ने आरोपों के घेरे में केजरीवाल और सतेंद्र जैन को लिया और एक डील की बात की तो अब सवाल ये है कि
- क्या सतेंद्र जैन ने वास्तव में केजरीवाल के रिश्तेदार की 50 करोड़ की डील करवाई है?वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब सतेंद्र जैन पर आरोप लगे हो पहले विरोधी लगा रहे थे और अब साथी मंत्री ने ही ये बात कही तो
- क्या सतेंद्र जैन पर लगने वाले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप सही हैं?मनी लॉन्ड्रिग के आरोप के साथ केजरीवाल और सतेंद्र जैन के मिलकर भ्रष्टाचार करने की बात कपिल मिश्रा ने की तो अब सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि
- इतने बड़े आरोपों के बाद आखिर सतेंद्र जैन को क्यों बचा रहे हैं केजरीवाल?भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले केजरीवाल पर आज खुद भ्रष्टाचार का आरोप लगा है
- क्या कपिल मिश्रा के आरोपों को सिर्फ आरोप कह कर टाल देंगे केजरीवाल या जांच करवाएंगे?आज इन हालातों में फिर अन्ना याद आ रहे हैं अन्ना की बाते सच थी
- क्या केजरीवाल के गुरु अन्ना की बात सही साबित हो रही है कि सत्ता सबको भ्रष्टाचारी बना देती है?अभी तक केजरीवाल ने कोई बयान नही दिया है सिर्फ मनीष सिसोदिया सामने आए और सिर्फ 50 सैकेंड में अपनी सफाई देकर चले गए...
- अपने मंत्री के इतने बड़े आरोपों का जवाब देने क्या खुद केजरीवाल सामने आएंगे?कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाना भी एक बड़ा मुद्दा रहा सवाल ये भी है
- केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से क्यों हटाया, क्या है असली वजह?कपिल मिश्रा के अलावा कुमार विश्वास भी कह चुके है कि बाहर और पार्टी के अंदर के अंदर सफाई करते रहेंगे यानि
- कुमार विश्वास भी पार्टी में भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं, क्या पार्टी में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी?
आरोप
लगाना आप की पुरानी आदत है
भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय
मंत्रियों और दिल्ली की पूर्व
सीएम तक पर आप ने आरोप लगाकर
जांच की मांग की लेकिन अब जो
आरोप आप के अपने आप पर लगा रहे
हैं उसकी जांच कैसे और कब होगी
ये देखना होगा...