रविवार, 7 मई 2017

कपिल के आरोप के बाद उठे सवालों का जवाब कौन देगा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर रिश्वत लेने के आरोप लगाकर कपिल मिश्रा ने नई बहस छेड़ दी है कपिल के इस विस्फोट की धमक काफी दूर तक सुनाई देगी आरोपों की जांच तो हो सकती है लेकिन इस आरोप के बाद उठे सवालों का जवाब कौन देगा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को सतेंद्र जैन से दो करोड़ रूपये लेते देखा... कपिल मिश्रा का ये बड़ा आरोप दिल्ली ही नहीं देश की राजनीति को हिला देने वाला है विपक्ष मांग कर रहा है आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिये केजरीवाल इस्तीफा दे तो वहीं सत्येंद्र जैन और केजरीवाल पर बड़े और गंभीर आरोपों के बाद उठ रहे हैं कई सवाल जिनके जबाव मिलना बेहद जरूरी है
  1. अगर केजरीवाल ने 2 करोड़ लिए तो वो कहां से आए, और क्‍यों लिए?
    बात और गंभीर इसलिये भी लगती है क्यों आप का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के दौरान हुआ
  2. क्‍या भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले केजरीवाल भी भ्रष्‍टाचारी हो गए हैं?
    कपिल ने आरोपों के घेरे में केजरीवाल और सतेंद्र जैन को लिया और एक डील की बात की तो अब सवाल ये है कि
  3. क्‍या सतेंद्र जैन ने वास्‍तव में केजरीवाल के रिश्‍तेदार की 50 करोड़ की डील करवाई है?
    वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब सतेंद्र जैन पर आरोप लगे हो पहले विरोधी लगा रहे थे और अब साथी मंत्री ने ही ये बात कही तो
  4. क्‍या सतेंद्र जैन पर लगने वाले मनी लॉन्‍ड्रिंग के आरोप सही हैं?
    मनी लॉन्ड्रिग के आरोप के साथ केजरीवाल और सतेंद्र जैन के मिलकर भ्रष्टाचार करने की बात कपिल मिश्रा ने की तो अब सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि
  5. इतने बड़े आरोपों के बाद आखिर सतेंद्र जैन को क्‍यों बचा रहे हैं केजरीवाल?
    भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले केजरीवाल पर आज खुद भ्रष्टाचार का आरोप लगा है
  6. क्‍या कपिल मिश्रा के आरोपों को सिर्फ आरोप कह कर टाल देंगे केजरीवाल या जांच करवाएंगे?
    आज इन हालातों में फिर अन्ना याद आ रहे हैं अन्ना की बाते सच थी
  7. क्‍या केजरीवाल के गुरु अन्‍ना की बात सही साबित हो रही है कि सत्‍ता सबको भ्रष्‍टाचारी बना देती है?
    अभी तक केजरीवाल ने कोई बयान नही दिया है सिर्फ मनीष सिसोदिया सामने आए और सिर्फ 50 सैकेंड में अपनी सफाई देकर चले गए...
  8. अपने मंत्री के इतने बड़े आरोपों का जवाब देने क्‍या खुद केजरीवाल सामने आएंगे?
    कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाना भी एक बड़ा मुद्दा रहा सवाल ये भी है
  9. केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से क्‍यों हटाया, क्‍या है असली वजह?
    कपिल मिश्रा के अलावा कुमार विश्वास भी कह चुके है कि बाहर और पार्टी के अंदर के अंदर सफाई करते रहेंगे यानि
  10. कुमार विश्‍वास भी पार्टी में भ्रष्‍टाचार का आरोप लगा चुके हैं, क्‍या पार्टी में भ्रष्‍टाचारियों पर कार्रवाई होगी?
आरोप लगाना आप की पुरानी आदत है भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली की पूर्व सीएम तक पर आप ने आरोप लगाकर जांच की मांग की लेकिन अब जो आरोप आप के अपने आप पर लगा रहे हैं उसकी जांच कैसे और कब होगी ये देखना होगा...

खजानों को चोरों से नहीं पहरेदारों से धोखा है

आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार आज ऐसे विवाद में फंसी है जो उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रही है भ्रष्टाचार के खिलाफ मशाल लेकर हुए आंदोलन और फिर पार्टी के गठन के मूल भाव को ही चुनौती मिलती दिख रही है भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी आप अब भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही है आरोप लगाने वाले कोई और नहीं आप के ही एक बड़े मंत्री है जो सीधे आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर दो करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं

भारत माता की जय,,,, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे गूंजे थे जब एक 70 बरस के अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार भारत छोड़ो अभियान छेड़ा था.... जंतर मंतर का ये मंच गवाह बना था उस आंदोलन का जो देश की सत्ता को डगमगाने के लिये काफी था...

''ए खाक नशीनो उठ बैठो वो वक़्त करीब आ पंहुचा है
जब तख़्त गिराए जायेंगे जब ताज उछाले जायेंगे
अब टूट गिरेगी जंजीरे अब जन्दानों की खैर नहीं
जो दरिया झूम के उठे है तिनकों से ना टाले जायेंगे...''

फैज की ये नज्म उस वक्त हवाओं में गूंजती नजर आई थी... और ये सब हुआ था देश में फैली भ्रष्टाचार की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिये...

ये तो सच है कि जब जब अधिकारों को लेकर आवाज उठी है एक नये आंदोलन की शुरूआत हुई है भ्रष्टाचारियों की वजह से जब देश के लोगों का हक मारा जाने लगा तो अन्ना के जनलोकपाल आंदोलन के साथ देश के कोने कोने से लोग जुड़े... आंदोलन के साथी रहे लोग जब आंदोलन को आगे बढ़ाने के बारे में सोचने लगे तो अन्ना भले ही साथ नहीं चले लेकिन आवाज जरूर साथ रही कि भ्रष्टाचार का अंत होना चाहिए....राजनीति क्या है ये समझने के लिये और देश को बदलने के लिये साथ आये लोगों को अन्ना ने सुझाव भी दिए कहा भी कि ये कीचड़ है और इसके अंदर जाकर इसकी गंदगी से बचकर रहना मुमकिन नहीं....

26 नंवबर 2012 को आम आदमी पार्टी बनी... दावा किया गया कि सड़क से उठकर जो आम आदमी सत्ता तक पहुंचेगा वो भ्रष्टाचारियों का काल होगा... भ्रष्टाचार के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठेगी बल्कि कार्रवाई भी होगी और ऐसी कार्रवाई जो पूरे देश के लिये मिसाल होगी

दिल्ली की सत्ता अपने हाथ में रखकर आप सरकार ने दो साल में और कुछ किया हो या न हो लेकिन आरोपों की एक पूरी फेहरिस्त जरूर उनके खिलाफ लिखी जा रही है.. पहले विपक्षी फिर बागी और अब अपने ही मंत्री आरोप लगाकर आप को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप कितने सही है ये तो जांच बताएगी लेकिन आज फिर अन्ना की वो बात याद आ रही है जो जनलोकपाल आंदोलन के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कही थी

''खजानों को चोरों से नहीं पहरेदारों से धोखा है इस देश को सिर्फ दुश्मन से नहीं इन गद्दारों से धोखा है'

AAP का दाग बयानों से धुलेगा ?


कपिल के अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों समर्थन करने मीडिया के सामने आए कुमार विश्वास... कुमार ने वही कहा जिसकी उम्मीद उनसे आप कार्यकर्ता लगा रहे थे लेकिन उन्हीं के पुराने साथी और केजरीवाल के गुरु अन्ना ने कहा कि वो दुखी है केजरीवाल सरकार ने उनका सपना पहले ही तोड़ दिया था

वाकई ये मानना आप के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के लिये मुश्किल हो कि केजरीवाल ने पैसे लिये.... कुमार विश्वास भले ही आप से कुछ समय पहले नाराज थे लेकिन आज वो अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े नजर आये....कुमार का केजरीवाल पर ये विश्वास भले ही आज दिख रहा हो लेकिन ये तो कुमार भी मानते हैं कि अपनों के भ्रष्टाचार को लेकर कई बार केजरीवाल चुप रहे... खुद कुमार विश्‍वास ही वीडियो जारी कर कह चुके हैं कि केजरीवाल भ्रष्‍टाचारियों को बचाने के लिए आंखें मूंद कर बैठे हैं तो उन पर भी सवाल उठेंगे,

केजरीवाल पर भले ही भ्रष्टाचार के पहली बार आरोप लगे हो लेकिन उनके मंत्रियों और विधायकों पर भ्रष्‍टाचार के आरोप पहले भी कई बार लग चुके हैं , सीबीआई की रेड और एसीबी की कई मामलों में जांच ये बताती है कि भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल और आप उतने सख्त नहीं जितना होने का दावा पार्टी बनाते वक्त किया गया था.... दो साल की सरकार पर ऑड-इवन, सीएनजी किट और मनी लांड्रिंग जैसे भ्रष्‍टाचार के कई आरोप अब तक लग चुके हैं, बड़ा सवाल यही है कि जिस भ्रष्‍टाचार हटाने की अलख जगाकर केजरीवाल सत्‍ता तक पहुंचे वो ही भ्रष्‍टाचारियों को बचा रहे हैं आरोप जिन मंत्रियों पर लगे उन्हें लेकर केजरीवाल ने कभी कोई सख्त कदम नहीं उठाये क्या ये भी एक तरह का भ्रष्‍टाचार नहीं है केजरीवाल और आप को इस हाल में देख कर वो भी खुश नहीं जो उनसे उम्मीद लगाये बैठे थे... जिनकी छांव में आप की नींव डालने वाले रहे वही आज फिर दुखी है और कहते हैं आप तो पहले ही उनका सपना तोड़ चुकी है

सपने तो उनके भी टूट रहे हैं जो आप के लिये सड़कों पर रात गुजारकर भी इस बात से खुश थे कि वो देश के लिये कुछ कर रहे हैं वो कार्यकर्ता और आप समर्थक जो भ्रष्टाचार के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं क्या आप की ये कलह उनके सपनों को नहीं तोड़ रही जो आप के लिये हर मोर्चे पर जुटने को तैयार रहते हैं भ्रष्टाचार के आरोप सही हो या नहीं... आप पर ये दाग तो लगा ही गया है...जो सिर्फ बयानों से धुलने वाला नहीं....

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...