शनिवार, 30 दिसंबर 2017

क्या बदलेगा 2018 में सिर्फ तारीख ?

लोग पूछ रहे हैं क्या बदलेगा 2018 में सिर्फ तारीख ही तो बदलेगी जिंदगी तो वही रहेगी... हालात तो नहीं बदलेंगे... मैं सोच रही हूं क्यों बदलेगा उनके लिये कुछ भी जो अपनी सोच नहीं बदल सकते... क्यों बदलेगा कुछ जब वो कुछ बदलते हुए देखना ही नहीं चाहते... वही जिंदगी... वही दिन... वही रात लिये आंख बंद करते और खोलते हैं... तो क्यों दिखेगा कुछ बदलता हुआ... महकता हुआ... चमकता हुआ,..जिंदगी तारीख की मोहताज तो नहीं...वो तो चलती रहती है... नया साल आएगा तो कुछ नया भी तो लाएगा...सूरज कुछ और तेज चमकेगा क्योंकि ओजोन लेयर पतली हो रही है... गर्मी कुछ और बढ़ेगी क्योंकि ग्लोबल वॉर्मिंग हो रही है...हां हम ही खराब कर रहे हैं अपना भविष्य तो और क्या दिखेगा...2018 शायद और पॉल्यूशन दिखाएं दिल्ली, बीजिंग में शायद कुछ और सांस लेना मुश्किल हो जाए...पर मेरे दोस्त हम जीना नहीं छोड़ेंगे... फिर भी उम्मीद करेंगे कुछ बेहतर हो... और होगा ही... होने से रोक लेगा... क्योंकी बदलना तो अपने हाथ में हैं.... खुद को बदलो दुनिया तो अपने आप बदल जाएगी.... रोज वाले रास्ते बोरिंग लगते हैं तो नये साल में नया रास्ता ढूंढ लो...मूड बदलना है तो गानों की प्लेलिस्ट बदल लो...किसी से परेशान हो तो उससे दोस्ती कर लो...एक फूल तोड़कर अपने कोट की पॉकेट में डाल लो...एक चॉकलेट खुद अपने खरीद लो... एक न्यू ईयर रेजोल्यूशन खुद को बिगाड़ने का भी हो...बस कुछ यूं बदलो कि इस साल थोड़ी शरारतों को मौका मिले... अंदर जो बात दबी है सालों से उसको आजादी का भी रास्ता खुले... बदलकर देखो... अपनी मुस्कान.... अपना अंदाज.. किसी बच्चे की तरह.. बड़ी सोच हो तो बड़ी उम्र का फायदा... नहीं तो बड़ा होकर क्या करना है... साल 2018 बस ये मैसेज ला रहा..
''This Year Believe In Yourself And Achieve Everything You Deserve'' Happy New Year



MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...