गुरुवार, 14 मई 2015

ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा....

ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा....

तपती रेत पर पानी की बूंद की तरह बरसता है
आंख भर आये तो यादों में महकता है
तन्‍हाई को बांटता है,,, भीड़ में तन्‍हा कर देता है
ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा....

जब कुछ खोता है तो दिलासा देता है
जब कुछ मिलता है तो खुशियां बढ़ाता है
बस एक आवाज पर सामने आता है
बस एक शब्‍द में सब समझता है
ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा....

वादियों की बर्फ सी ठंडक देता है
फूलों के रंग सा रंगीन करता है
खुश्‍बू की तरह हवाओं में घुलता है
समंदर की गहराइयों सा,, आसमान की उंचाईयों सा
ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा....

बच्‍चों की मासूम शरारतों में झलकता है
उनकी मुस्‍कुराहटों सा बिखरता है
बिन आवाज दिल टूटने पर टूटता है
बेजुबान दर्द की तरह आंखों से छलकता है
ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा....

नहीं जानना,,,,नहीं जानती,,,,
ऐसा क्‍यू्ं है,,,,
इस जमीन पर या आसमान पर,,,
इस रिश्‍ते का कोई नाम लिखा है
या लिखा होगा कभी,,,,
कोई रिश्‍ता नहीं फि‍र भी
रिश्‍ता तो है तेरा मेरा,,,,

ऐसा रिश्‍ता है तेरा मेरा.... 

चलो आज हिसाब लगाते हैं


चलो आज हिसाब लगाते हैं
हसी ज्‍यादा या आंसू
चलो आज हिसाब लगाते हैं
क्‍या पाया, क्‍या खोया
चलो आज हिसाब लगाते हैं
तुमसे मैं या मुझसे तुम
चलो आज हिसाब लगाते हैं
ज्‍यादा उड़े या ज्‍यादा गिरे
चलो आज हिसाब लगाते हैं
मंजिल तक पहुंचे या दूर हुए
चलो आज हिसाब लगाते हैं
वो अपना है या बेगाना
चलो आज हिसाब लगाते हैं
दिल ने ज्‍यादा बहकाया या रिश्‍तों ने ज्‍यादा उलझाया
चलो आज हिसाब लगाते हैं
प्‍यार ज्‍यादा है... या इंतजार
चलो आज हिसाब लगाते हैं

जीना मुमकिन हकीकत में है या सपनों में....  

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...