कपिल के अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों समर्थन करने मीडिया के सामने आए कुमार विश्वास... कुमार ने वही कहा जिसकी उम्मीद उनसे आप कार्यकर्ता लगा रहे थे लेकिन उन्हीं के पुराने साथी और केजरीवाल के गुरु अन्ना ने कहा कि वो दुखी है केजरीवाल सरकार ने उनका सपना पहले ही तोड़ दिया था
वाकई ये मानना आप के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के लिये मुश्किल हो कि केजरीवाल ने पैसे लिये.... कुमार विश्वास भले ही आप से कुछ समय पहले नाराज थे लेकिन आज वो अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े नजर आये....कुमार का केजरीवाल पर ये विश्वास भले ही आज दिख रहा हो लेकिन ये तो कुमार भी मानते हैं कि अपनों के भ्रष्टाचार को लेकर कई बार केजरीवाल चुप रहे... खुद कुमार विश्वास ही वीडियो जारी कर कह चुके हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आंखें मूंद कर बैठे हैं तो उन पर भी सवाल उठेंगे,
केजरीवाल पर भले ही भ्रष्टाचार के पहली बार आरोप लगे हो लेकिन उनके मंत्रियों और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप पहले भी कई बार लग चुके हैं , सीबीआई की रेड और एसीबी की कई मामलों में जांच ये बताती है कि भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल और आप उतने सख्त नहीं जितना होने का दावा पार्टी बनाते वक्त किया गया था.... दो साल की सरकार पर ऑड-इवन, सीएनजी किट और मनी लांड्रिंग जैसे भ्रष्टाचार के कई आरोप अब तक लग चुके हैं, बड़ा सवाल यही है कि जिस भ्रष्टाचार हटाने की अलख जगाकर केजरीवाल सत्ता तक पहुंचे वो ही भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं आरोप जिन मंत्रियों पर लगे उन्हें लेकर केजरीवाल ने कभी कोई सख्त कदम नहीं उठाये क्या ये भी एक तरह का भ्रष्टाचार नहीं है केजरीवाल और आप को इस हाल में देख कर वो भी खुश नहीं जो उनसे उम्मीद लगाये बैठे थे... जिनकी छांव में आप की नींव डालने वाले रहे वही आज फिर दुखी है और कहते हैं आप तो पहले ही उनका सपना तोड़ चुकी है
सपने तो उनके भी टूट रहे हैं जो आप के लिये सड़कों पर रात गुजारकर भी इस बात से खुश थे कि वो देश के लिये कुछ कर रहे हैं वो कार्यकर्ता और आप समर्थक जो भ्रष्टाचार के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं क्या आप की ये कलह उनके सपनों को नहीं तोड़ रही जो आप के लिये हर मोर्चे पर जुटने को तैयार रहते हैं भ्रष्टाचार के आरोप सही हो या नहीं... आप पर ये दाग तो लगा ही गया है...जो सिर्फ बयानों से धुलने वाला नहीं....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें