एक
ऑडियो क्लिप की मीडिया में
खबर आने के बाद आरोपों से इंकार
करते हुए संजय सिंह ने मीडिया
पर गलत खबर चलाने का आरोप लगाया.
अपनी सफाई
के साथ साथ संजय सिंह ने ये भी
कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो
राजनीति से सन्यास ले लेंगे
दिल्ली
और पंजाब दोनों जगह आम आदमी
पार्टी के सितारे कुछ ठीक नहीं
लग रहे. दिल्ली
के मंत्री संदीप कुमार का
मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि
संजय सिंह पर एक और बड़ा आरोप
लगा.. आरोपों
से नाराज संजय सिंह ने खबर को
झूठा बताकर मीडिया पर निशाना
साधा. आरोपों
से भड़के संजय सिंह ने अपनी
सफाई में कहा कि ऑडियो में
उनकी आवाज है ही नहीं और पूरा
सच सामने नहीं आ रहा
मीडिया
से तल्खी और आरोपों से परेशान
संजय सिंह मामले की जांच की
बात कर रहे हैं लेकिन इस पूरे
घमासान के बाद पंजाब में आम
आदमी पार्टी की अंदरूनी कलह
फिर से सामने आ गई है...
पंजाब में
पहली बार चुनाव लड़ने की तैयारी
कर रही पार्टी को पहले अपनों
की जंग से निपटना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें