आरोपों
से घिरी आम आदमी पार्टी शायद
सियासत के सबसे बुरे दौर से
गुजर रही है दिल्ली के बाद
बड़ी उम्मीदों के साथ पंजाब
में अपनी राजनीति चमकाने का
आप का इरादा सियासत की डर्टी
पिक्चर में तबदील हो रहा है
पंजाब में कैसे आप में घमासान
और नेताओं के तेवर बागी हुए
दिखाते हैं आपको
दिल्ली
जीती अब पंजाब की बारी है..
ये नारे
लेकर पंजाब में राजनीतिक मंच
सजाने वाली आम आदमी पार्टी
में अंदरखाने लंबे समय से अंतर
कलह जारी थी...
सुगबुगाहट
तेज थी कि कुछ तो गड़बड़ है
संगठन बनने की बजाय उसकी नींव
खोदने का काम हो रहा है...
बात तब और
खुलकर सामने आई
- जब 25 अगस्त को पंजाब आप संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने पार्टी नेतृत्व पर समय न देने का आरोप लगाया. खबर आई की सुच्चा सिंह के खिलाफ एक सीडी आप को मिली जिसमें उन्हें पैसे लेते देखा गया...
- अगले ही दिन यानि 26 अगस्त को आप की कार्रवाई से पहले ही सुच्चा सिंह ने मीडिया के सामने आकर खुद पर लगे आरोपों का जवाब और अपनी सफाई तो दी ही आप और अपनों को घेरे में भी लिया. खासतौर पर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप भी लगाया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर भी सुच्चा सिंह ने निशाना साधा और कहा सिसोदिया डिप्टी सीएम नहीं जासूस हैं
- 26 अगस्त को ही सुच्चा सिंह को पार्टी संयोजक पद से हटा दिया गया
- 26 अगस्त को सुच्चा सिंह ने फिर मीडिया के सामने आकर PAC का फैसले पर सवाल उठाये और कहा कि जांच कमेटी में उनके विरोधी है इसलिये निष्पक्ष जांच का सवाल ही नहीं उठता.आप में अंदर की लड़ाई तो सामने आई ही दिल्ली में एक और मंत्री आरोपों के घेरे में आया
- 31 अगस्त की रात साढ़े आठ बजे केजरीवाल के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया आप का एक और मंत्री विवाद में फंसा और आप सरकार ने उसे पद से हटा दिया. केजरीवाल कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को केजरीवाल ने तुरंत प्रभाव से पद से हटाया संदीप की सेक्स सीडी मिलने की बात सामने आने के बाद ये कार्रवाई हुई
- इस बीच योगेंद्र यादव ने भी आरोप लगाये की ये तो शुरूआत है पंजाब में और राज खुलने बाकी हैसीडी, सेक्स स्कैंडल, मंत्री की छुट्टी, प्रदर्शन और बवाल सब जारी हैं मामला कानून की दहलीज तक पहुंचा जब संदीप कुमार के खिलाफ महिला शिकायत करने पहुंची
- दो सितंबर को संदीप के बचाव में आशुतोष ने ब्लॉग लिखा और संदीप की तुलना नेहरू गांधी से करते हुए आपतिजनक बातें लिखी
- तीन सिंतबर को संदीप कुमार की सेक्स सीडी में दिखने वाली महिला ने सुल्तानपुरी थाने में संदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है संदीप पर आईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ.
- तीन सिंतबर को आप ने संदीप कुमार को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।
- एक और ऑडियो सीडी से संजय सिंह और दुगेर्श पाठक भी आरोपों में घिरे नजर आये
- मामला गरम था ही कि एक और विवाद खड़ा हुआ जिसमें दिलली से लेकर पंजाब तक आप में बवाल हुआ पांच सितंबर को आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने अरविंद केजरीवाल को चिठी लिखकर दिलीप पांडे के अलावा, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए
दिल्ली
और पंजाब दोनों जगह जिस हाल
में आप दिख रही है उससे ये कहा
जा सकता है कि सियासी उठापटक
और विरोधियों के साथ अपनों
के हमले झेलना आप के लिये आसान
नहीं होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें