गुरुवार, 1 सितंबर 2016

धोखा AAP के साथ हुआ या AAP ने दिया ?

सीडी, सेक्स स्कैंडल, मंत्री की छुट्टी, प्रदर्शन और बवाल... बुधवार की रात से आप के संदीप कुमार पर सियासत गर्म हैं अपने और विरोधी सब कह रहे हैं कि वो धोखे के शिकार हैं पर असल धोखा किसके साथ हुआ है ये बहस जारी है

धोखा आप के साथ हुआ या आप ने दिया... ये चिंगारी क्या बड़ी राजनीतिक आग को भड़का सकती है.. एक के बाद एक महज डेढ़ साल में तीन मंत्री बदले गये... तीनों के हटने की वजह आम आदमी पार्टी के उसूलों और उसकी ईमानदारी, सभ्य और सबसे अलग होने के दावों के बिलकुल उलट रही... डिग्री के फर्जीवाड़े में फंसे पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगा. एक और मंत्री असीम अहमद पर एक बिल्डर से पैसे मांगने के आरोप लगे.और अब महिला एंव बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को सेक्स स्कैंडल के चलते पद से हटाया गया. शर्मनाक आप के लिये भी है और शर्मनाक दिल्ली के लिये भी है कि यहां के मंत्री ही कानून और सामाजिक व्यवहार के दायरे को पार करने से परहेज नहीं कर रहे... 'सत्ता का नशा' ये जुमला आप दूसरी पार्टियों के नेताओं के लिये इस्तेमाल करती रही है लेकिन क्या उसके मंत्री और विधायक ऐसा नहीं कर रहे ये सवाल दिल्ली भर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से पूछा भी जा रहा है और उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी मांगा जा रहा है

विपक्ष के साथ पुराने साथी ये आरोप भी लगा रहे हैं कि पहले से ही आप को सीडी मिल चुकी थी फिर भी कार्रवाई नहीं हुई … पंजाब में आप संयोजक पद से हटाये गये सुच्चा सिंह भी कह रहे हैं कि अभी तो और राज खुलने बाकी हैं

विवादों से नाता भी आम आदमी पार्टी का वैसा ही रहा है जैसा वो जनता से होने का दावा करती है जनता के सहयोग से दिल्ली में जीत का इतिहास लिख चुकी पार्टी कहीं सबसे ज्यादा विवादों में होने का रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में तो नहीं...दिल्ली भी पूछ रही है कि उन वादों और मुद्दों का क्या होगा... जो आप ने लोगों के दिलों दिमाग में चुनाव प्रचार कर कर के भरे थे... क्या विवादों से फुर्सत मिलेगी आप सरकार को....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...