बुधवार, 31 अगस्त 2016

स्कैंडल में एक और AAP का मंत्री



आप का एक और मंत्री विवाद में फंसा और आप सरकार ने उसे पद से हटा दिया. केजरीवाल कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को केजरीवाल ने तुरंत प्रभाव से पद से हटा दिया है संदीप की सेक्स सीडी मिलने की बात सामने आने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी

केजरीवाल के इसी एक ट्वीट ने आप के साथ दिल्ली की राजनीति को फिर गर्मा दिया... जितेंद्र तोमर, असीम अहमद के बाद अब एक और मंत्री को पद से हटाया गया है संदीप कुमार के खिलाफ आपतिजनक सीडी मिलने के बाद ये बड़ी कार्रवाई मुख्समंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से की गई है आप सरकार का दावा है कि वो जीरो टोलरेंस की पॉलिसी पर कायम है सेक्स स्केंडल में फंसने की खबर आने के बाद संदीप को पद से तुरंत हटाया गया



खबरों के मुताबिक इस सीडी में संदीप कुमार की कुछ तस्‍वीरें और 9 मिनट का वीडियो है। इनमें मंत्री जी दो अलग-अलग महिलाओं के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों में जो महिला है वो वीडियो में नजर नहीं आ रही। सबसे बड़ा सवाल ये है कि महिला बाल विकास मंत्री ही इस तरह सेक्स स्कैंडल में फंसे हैं आप पर हमला करने का एक और मौका विपक्ष को मिला और आप के चरित्र् पर फिर सवाल उठे

संदीप कुमार राजनीति में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उन्‍होंने अपने कॅरियर की शुरुआत टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस से की थी। इसके बाद उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर एक स्‍टार्टअप शुरू किया था। अन्ना के जनलोकपाल आंदोलन में वो शामिल हुए और फिर आप की तरफ से 2015 में चुनाव लड़ा. मूलरूप से सोनीपत के रहने वाले संदीप ने सुल्‍तानपुर माजरा से चुनाव लड़कर आप के लिये सबसे बड़ी जीत दर्ज की. संदीप की मंत्री पद से छुट्टी होने के बाद विरोधी उनकी पार्टी से छुट्टी की भी मांग कर रहा है साथ ही केजरीवाल सरकार के लिये इस विवाद से निकलना आसान नहीं होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...