गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

AAP का ग्राफ गिरा नहीं बल्कि धड़ाम हुआ

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगा ये झटका कई मायने में आप की आंखे खोलने वाला है दो साल में ही आप का ग्राफ गिरा नहीं बल्कि ऐसा धड़ाम हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं था राजौरी गार्डन की एक सीट पर आप का वोट बैंक 46 फीसदी से गिरकर 13 फीसदी पर आ गया है

साल - 2015
पार्टी - आम आदमी पार्टी
सीट - राजौरी गार्डन
उम्मीदवार – जरनैल सिंह
वोट – 54, 916
वोट प्रतिशत – 46.55 %

ये आकंड़े आप के चेहरे पर रौनक लाने के लिये काफी थे लेकिन सिर्फ दो साल में ही आप की हालत ये हो गई कि राजौरी गार्डन उपचुनाव में आप के उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाये

2017 उपचुनाव में आप को सिर्फ 10243 वोट मिले जबकि जमानत बचाने के लिये उन्हें 13015 वोट मिलने चाहिए थे
इस वक्त बीजेपी के हाथों हार फिर भी शायद आप बर्दाश्त कर लेती लेकिन ऐसी हार जहां आप कहीं खड़ी दिखाई ही नहीं दे रही ये पचा पाना आप के लिये बेहद दुखदायी है दो साल में आप का ग्राफ इतना गिरा कि राजौरी गार्डन में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली. आम आदमी पार्टी जीत का दावा कर रही थी लेकिन उसके प्रत्याशी जमानत तक बचा नहीं पाये यानि कुल पड़े वोटों का छठा हिस्सा भी वो हासिल नहीं कर पाए.

  • बीजेपी के चुनाव चिह्न पर अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को जीत मिली 40602 वोटों के साथ सिरसा जीते यानि 51.99 % फीसदी पर उनका कब्जा रहा
  • दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला को सिरसा ने14652 मतों के अंतर से चुनाव हराया.
  • चंदीला को 25950 वोट मिले जबकि
  • आप के हरजीत सिंह को महज 10243 वोट ही हासिल हुए

इन नतीजों की तुलना साल 2015 से करें तो समझ आ जाएगा कितना बड़ा नुकसान आप को हुआ है

2015 में आप के जरनैल सिंह को 54,916 वोट मिले थे और अब हरजीत सिंह को 10243 वोट यानि सीधे सीधे 44673 वोटों का नुकसान...

वोट प्रतिशत की नजर से इसे देखे तो आप को 2015 में 46.55% वोट मिले और अब 13.12 % वोट यानि 33.43 % वोट बैंक आप का घट गया है

हार तो हार होती है लेकिन चुनाव के समय हार की समीक्षा पार्टियां की असल स्थिति दिखाती है राजौरी गार्डन की इस सीट में नंबर एक से नंबर तीन पर खिसकी आप को बहुत सोचने की जरूरत है

बीजेपी और आप के बीच वोटों का अंतर जो 2015 में 10036 वोट था वो अब 30359 वोट है जो बीजेपी की भारी बढ़त और आप का गिरती साख को दिखा रहा है वोट प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी आप से कहीं आगे है 46.55% से 13.12% वोट पर आई आप जबकि बीजेपी का वोट बैंक 38.04% से बढ़कर 51.99% हो गया बीजेपी और आप के बीच वोट बैंक का भी अंतर 13.95% है

इसी तरह दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस और आप के बीच वोटों के लिहाज से अब 15707 का अंतर है जबकि ये अंतर 2015 में 40749 था वोट प्रतिशत के हिसाब से भी कांग्रेस आप से कही आगे है 2015 में आप और कांग्रेस का अंतर 34.55% था जबकि इस चुनाव में कांग्रेस आप को पछाड़ कर अब दूसरे नंबर पर है और दोनों का अंतर 20.11 % हो गया है

आप को नुकसान एमसीडी चुनाव में और भारी पड़ सकता है ये एक सीट का नतीजा आप को आइना दिखाने का काम कर रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...