दिल्ली बजट
- हमारी सरकार में निर्णय का पहला अधिकार जनता को है : सिसोदिया
- पहले बजट सरकारी दफ्तरों तक सीमित था : सिसोदिया
- ये जनता का बजट है : सिसोदिया
- बजट में पब्लिक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया : सिसोदिया
- ये पहला स्वराज बजट है : सिसोदिया
- सच्ची लोकशाही सदन में बैठे बीस लोग नहीं चला सकते : सिसोदिया
- बजट की प्रक्रिया से खुले स्वराज के रास्ते : सिसोदिया
- सरकार के 130 दिनों के कामकाज में कई महत्वपूर्ण काम किए : सिसोदिया
- दिल्ली को एजूकेशन हब बनाना है : सिसोदिया
- दिल्ली को स्मॉर्ट सिटी बनाना है : सिसोदिया
- सरकार ने पारदर्शी तरीके से काम शुरु कर दिया है : सिसोदिया
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना है : सिसोदिया
- दिल्ली में महंगाई दर 6.6 प्रतिशत थी : सिसोदिया
- सरकार आवश्यक मूल्यों पर लगातार नजर रख रही है : सिसोदिया
- सरकार जमाखोरों के खिलाफ सख्ती बरत रही है : सिसोदिया
- दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है असर : सिसोदिया
- पिछले वित्तीय वर्ष वैट वसूली दो फीसदी बढ़ी थी : सिसोदिया
- केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिश से दिल्ली को वंचित रखा गया है : सिसोदिया
- वित्त आयोग की सिफारिश लागू हो जाए तो दिल्ली को मिल सकता है बड़ा फायदा : सिसोदिया
- दिल्ली से 26 हजार 604 करोड की हुई है कर वसूली
- दिल्ली को केंद्रीय कर में मिलता है केवल मिलता है 325 करोड़ रुपए
- दिल्ली के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार : सिसोदिया
- दिल्ली को केंद्र देता है बढ़े दामों पर जमीन : सिसोदिया
- 2014-15 में कुल व्यय 30940 करोड़ किया गया
- 41129 करोड का कुल बजट है
- 34661 करोड़ रुपए कर राजस्व से जुटाने का अनुमान
- 1127 करोड़ रुपए गैर राजस्व से जुटाएंगे
- 800 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से जुटाएंगे
- 1038 करोड़ रुपए लघु कर्ज से वसूलेंगे
- 1690 करोड़ रुपए बिजली और पानी की सब्सिडी के लिए
- 1000 करोड़ रुपए DTC के लिए
- 1131 करोड़ रुपए नगर निगम को दिए हैं
- 49 फीसदी अतिरिक्त पैसा निगम को दे चुके हैं
- 1664 करोड़ रुपए नगर निगम के योजना निधि के लिए
- हम राजनीति करने नहीं बदलने आएं हैं : सिसोदिया
- मोहल्ला सभा से लोगों में बढ़ रहा है आपसी संवाद : सिसोदिया
- सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचे : सिसोदिया
- जनता की भागीदारी से रुका पेंशन में फर्जीवाड़ा : सिसोदिया
- स्वराज निधि की स्थापना कर रहे हैं : सिसोदिया
- स्वराज निधि का फंड 253 करोड़ रुपए
- जनता तय करेगी स्वराज निधि कहां खर्च हो : सिसोदिया
- स्वराज निधि की स्थापना मील का पत्थर साबित होगी : सिसोदिया
- हर विधानसभा की जनता तय करेगी स्वराज निधि का खर्च
- ठेकेदार का पेमेंट जनता की संतुष्टि के बाद होगा : सिसोदिया
- अभी 11 विधानसभाओं में लागू होगी स्वराज निधि
- अगली बार से सभी 70 विधानसभाओं में लागू होगी स्वराज निधि
- हर विधानसभा को मिलेगी 20 करोड़ की स्वराज निधि
- दिल्ली में काम कराना विधायकों के लिए भी मुश्किल : सिसोदिया
- दिल्ली नगर विकास एजेंसी की स्थापना होगी : सिसोदिया
- दिल्ली नगर विकास एजेंसी से विकास के सभी काम कराए जा सकते हैं
- डूडा डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में काम करेगी : सिसोदिया
- ई-डिस्ट्रिक सर्विसेज की शुरुआत करेंगे
- सभी प्रमाणपत्र होंगे ऑनलाइन
- दिल्ला में E-गर्वनेंस और M-गर्वनेंस शुरु करेंगे
- दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में फ्री Wi-Fi
- इस योजना पर 50 करोड़ का आएगा खर्च
- दिल्ली में लाइसेंस प्रक्रिया की होगी समीक्षा
- लाइसेंसों की जरुरत की होगी समीक्षा
- लाइसेंस की समीक्षा के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है
- दिल्ली में व्यापार को बनाएंगे आसान
- विदेशों से संबंधित टेक्नालॉजी के लिए एक विशेष सेल का गठन
- शिक्षा के लिए 9836 करोड़ रुपए का बजट
- शिक्षा के बजट को 106 फीसदी बढाया है
- शिक्षा के योजना मद में खर्च होंगे 4570 करोड़ रुपए
- पिछले बजट में योजना मद 2219 करोड़ रुपये था
- शिक्षा का बजट व्यय नहीं निवेश है
- ये कोई रोमांचित फैसला नहीं है : सिसोदिया
- ये जिम्मेदारी वाला फैसला है : सिसोदिया
- हमें पता है कि बजट कहां और कैसे खर्च करना है : सिसोदिया
- दिल्ली को पूर्ण साक्षार राज्य बनाना है : सिसोदिया
- शिक्षा में स्किल और वैल्यु दोनों की जरुरत : सिसोदिया
- सरकार के सभी 1011 स्कूलों में मुहैया कराई जा रही है सुविधाएं
- शुरुआत में पचास स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य
- बीस हजार नए टीचर्स की नियुक्ति करनी है
- हर क्लास रुम में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
- सरकार ने पे एंड प्ले योजना शुरु की है
- स्कूलों के पार्कों को खेलने के लिए मुहैया कराया है
- 236 नए स्कूल खोले जाएंगे
- 20 स्कूलों की इमारत बननी शुरु हो गई हैं
- 25 स्कूलों के लिए योजना बन चुकी है
- 38 नए स्कूलों के लिए जमीन देखी जा चुकी है
- मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर लगाएंगे लगाम
- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए एक्ट में कर रहे हैं बदलाव
- बारहवीं पास छात्र के पास कम से दो प्रमाणपत्र हों : सिसोदिया
- छात्रों के पास स्किल प्रमाणपत्र हो : सिसोदिया
- स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी : सिसोदिया
- तीन आईटीआई और पांच नए पॉलिटेक्निक खोले जाएंगे
- पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स के लिए सौ-सौ सीटें बढ़ाएंगे
- कौशल शिक्षा के लिए 310 करोड़ रुपए का बजट
- दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कमजोर है
- स्वास्थ्य के बजट में 45 फीसदी का इजाफा
- स्वास्थ्य के लिए कुल 4787 करोड़ रुपए का बजट
- स्वास्थ्य के योजना मद में खर्च होंगे 2164 करोड़ रुपए
- ढाई साल में बढाए जाएंगे दस हजार बेड
- इस योजना में नए अस्पताल भी शामिल हैं
- सरकार दस नए प्लॉट खरीद रही है
- प्लॉट खरीदने के लिए 210 करोड़ रुपए का बजट
- 1000 नए मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे
- 500 नए मोहल्ला क्लीनिक इसी साल खोले जाएंगे
- मोहल्ला क्लीनिक में दी जाएंगी सभी सुविधाएं
- मोहल्ला क्लीनिक के लिए 125 करोड़ का बजट
- व्यक्तिगत हेल्थ कॉर्ड जारी करने की योजना है
- सौ नई CAT एंबुलेंस लाएंगे
- दस अत्याधुनिक एंबुलेंस लाएंगे
- परिवहन व्यवस्था को ऑनलाइन करने की योजना
- परिवहन व्यवस्था को ऑनलाइन करने से ही पूरा होगा स्मॉर्ट सिटी का सपना : सिसोदिया
- परिवहन के लिए 5085 करोड़ का बजट
- परिवहन के योजना मद का बजट 3695 करोड़
- पिछले साल के मुकाबले परिवहन के बजट में करीब 23 फीसदी का इजाफा
- 1380 सेमी लो फ्लोर बसें लाने का प्रस्ताव
- 500 मिडी बसों को लाने का प्रस्ताव
- 1000 नई बसों लाई जाएंगी
- मेट्रो के छह नए कॉरीडोर बनाए जा रहे हैं
- 1217 करोड़ रुपए का बजट मेट्रो फेस थ्री के लिए
- ई-रिक्शा के पंजीकरण को सरल बनाया है
- ई-रिक्शा के लिए 15 हजार रुपए की सब्सिडी का प्रावधान
- महिला सुरक्षा सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण है
- DTC की दो सौ बसों में CCTV कैमरे लगाने का काम शुरु हो चुका है
- DTC की सभी बसों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
- DTC की सभी बसों में मार्शल तैनात होंगे
- सावर्जनिक क्षेत्र की सभी गाड़ियों में GPS लगाना अनिवार्य किया है
- नई शिक्षा गारंटी योजना शुरु करेंगे
- हॉयर एजूकेशन के लिए दस लाख के कर्ज पर सरकार लेगी गारंटी
- लोन की गारंटी सरकार लेगी
- शिक्षा गारंटी योजना में आईटीआई और पॉलिटेक्निक भी शामिल
- शिक्षा गारंटी योजना में लड़कियों को ब्याज में मिलेगी एक फीसदी की छूट
- आंगनबाड़ी केंद्रों का बढ़ाया जाएगा किराया
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें