गुरुवार, 25 जून 2015

Delhi Budget 2015 highlights

दिल्ली बजट
  • हमारी सरकार में निर्णय का पहला अधिकार जनता को है : सिसोदिया
  • पहले बजट सरकारी दफ्तरों तक सीमित था : सिसोदिया
  • ये जनता का बजट है  : सिसोदिया
  • बजट में पब्लिक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  : सिसोदिया
  • ये पहला स्वराज बजट है  : सिसोदिया
  • सच्ची लोकशाही सदन में  बैठे बीस लोग नहीं चला सकते  : सिसोदिया
  • बजट की प्रक्रिया से खुले स्वराज के रास्ते  : सिसोदिया
  • सरकार के 130 दिनों के कामकाज में कई महत्वपूर्ण काम किए  : सिसोदिया
  • दिल्ली को एजूकेशन हब बनाना है  : सिसोदिया
  • दिल्ली को स्मॉर्ट सिटी बनाना है  : सिसोदिया
  • सरकार ने पारदर्शी तरीके से काम शुरु कर दिया है  : सिसोदिया
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना है  : सिसोदिया
  • दिल्ली में महंगाई दर 6.6 प्रतिशत थी  : सिसोदिया
  • सरकार आवश्यक मूल्यों पर लगातार नजर  रख रही है  : सिसोदिया
  • सरकार जमाखोरों के खिलाफ सख्ती बरत रही है  : सिसोदिया
  • दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है असर  : सिसोदिया
  • पिछले वित्तीय वर्ष वैट वसूली दो फीसदी बढ़ी थी  : सिसोदिया
  • केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिश से दिल्ली को वंचित रखा गया है  : सिसोदिया
  •  वित्त आयोग की सिफारिश लागू हो जाए तो दिल्ली को मिल सकता है बड़ा फायदा  : सिसोदिया
  • दिल्ली से 26 हजार 604 करोड की हुई है कर वसूली
  • दिल्ली को केंद्रीय कर में मिलता है केवल मिलता है 325 करोड़ रुपए
  • दिल्ली के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार  : सिसोदिया
  • दिल्ली को केंद्र देता है बढ़े दामों पर जमीन  : सिसोदिया
  • 2014-15 में कुल व्यय 30940 करोड़ किया गया
  • 41129 करोड का  कुल बजट है
  • 34661 करोड़ रुपए कर राजस्व से जुटाने का अनुमान
  • 1127 करोड़ रुपए गैर राजस्व से जुटाएंगे
  • 800 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से जुटाएंगे
  • 1038 करोड़ रुपए लघु कर्ज से वसूलेंगे
  • 1690 करोड़ रुपए बिजली और पानी की सब्सिडी के लिए
  • 1000 करोड़ रुपए DTC के लिए
  • 1131 करोड़ रुपए नगर निगम को दिए हैं
  • 49 फीसदी अतिरिक्त पैसा निगम को दे चुके हैं
  • 1664 करोड़ रुपए नगर निगम के योजना निधि के लिए
  • हम राजनीति करने नहीं बदलने आएं हैं : सिसोदिया
  • मोहल्ला सभा से लोगों में बढ़ रहा है आपसी संवाद : सिसोदिया
  • सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचे : सिसोदिया
  • जनता की भागीदारी से रुका पेंशन में फर्जीवाड़ा : सिसोदिया
  • स्वराज निधि की स्थापना कर रहे हैं : सिसोदिया
  • स्वराज निधि का फंड 253 करोड़ रुपए
  • जनता तय करेगी स्वराज निधि कहां खर्च हो : सिसोदिया
  • स्वराज निधि की स्थापना मील का पत्थर साबित होगी : सिसोदिया
  • हर विधानसभा की जनता तय करेगी स्वराज निधि का खर्च
  • ठेकेदार का पेमेंट जनता की संतुष्टि के बाद होगा : सिसोदिया
  • अभी 11 विधानसभाओं में लागू होगी स्वराज निधि
  • अगली बार से सभी 70 विधानसभाओं में लागू होगी स्वराज निधि
  • हर विधानसभा को मिलेगी 20 करोड़ की स्वराज निधि
  • दिल्ली में काम कराना विधायकों के लिए भी मुश्किल : सिसोदिया
  • दिल्ली नगर विकास एजेंसी की स्थापना होगी : सिसोदिया
  • दिल्ली नगर विकास एजेंसी से विकास के सभी काम कराए जा सकते हैं
  • डूडा डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में काम करेगी : सिसोदिया
  • ई-डिस्ट्रिक सर्विसेज की शुरुआत करेंगे
  • सभी प्रमाणपत्र होंगे ऑनलाइन
  • दिल्ला में E-गर्वनेंस और M-गर्वनेंस शुरु करेंगे
  • दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में फ्री Wi-Fi
  • इस योजना पर 50 करोड़ का आएगा खर्च
  • दिल्ली में लाइसेंस प्रक्रिया की होगी समीक्षा
  • लाइसेंसों की जरुरत की होगी समीक्षा
  • लाइसेंस की समीक्षा के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है
  • दिल्ली में व्यापार को बनाएंगे आसान
  • विदेशों से संबंधित टेक्नालॉजी के लिए एक विशेष सेल का गठन
  • शिक्षा के लिए 9836 करोड़ रुपए का बजट
  • शिक्षा के बजट को 106 फीसदी बढाया है
  • शिक्षा के योजना मद में खर्च होंगे 4570 करोड़ रुपए
  • पिछले बजट में योजना मद 2219 करोड़ रुपये था
  • शिक्षा का बजट व्यय नहीं निवेश है
  • ये कोई रोमांचित फैसला नहीं है : सिसोदिया
  • ये जिम्मेदारी वाला फैसला है : सिसोदिया
  • हमें पता है कि बजट कहां और कैसे खर्च करना है : सिसोदिया
  • दिल्ली को पूर्ण साक्षार राज्य बनाना है : सिसोदिया
  • शिक्षा में स्किल और वैल्यु दोनों की जरुरत : सिसोदिया
  • सरकार के सभी 1011 स्कूलों में मुहैया कराई जा रही है सुविधाएं
  • शुरुआत में पचास स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य
  • बीस हजार नए टीचर्स की नियुक्ति करनी है
  • हर क्लास रुम में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
  • सरकार ने पे एंड प्ले योजना शुरु की है
  • स्कूलों के पार्कों को खेलने के लिए मुहैया कराया है
  • 236 नए स्कूल खोले जाएंगे
  • 20 स्कूलों की इमारत बननी शुरु हो गई हैं
  • 25 स्कूलों के लिए योजना बन चुकी है
  • 38 नए स्कूलों के लिए जमीन देखी जा चुकी है
  • मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर लगाएंगे लगाम
  • प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए एक्ट में कर रहे हैं बदलाव
  • बारहवीं पास छात्र के पास कम से दो प्रमाणपत्र हों : सिसोदिया
  • छात्रों के पास स्किल प्रमाणपत्र हो : सिसोदिया
  • स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी : सिसोदिया
  • तीन आईटीआई और पांच नए पॉलिटेक्निक खोले जाएंगे
  • पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स के लिए सौ-सौ सीटें बढ़ाएंगे
  • कौशल शिक्षा के लिए 310 करोड़ रुपए का बजट
  • दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कमजोर है
  • स्वास्थ्य के बजट में 45 फीसदी का इजाफा
  • स्वास्थ्य के लिए कुल 4787 करोड़ रुपए का बजट
  • स्वास्थ्य के योजना मद में खर्च होंगे 2164 करोड़ रुपए
  • ढाई साल में बढाए जाएंगे दस हजार बेड
  • इस योजना में नए अस्पताल भी शामिल हैं
  • सरकार दस नए प्लॉट खरीद रही है
  • प्लॉट खरीदने के लिए 210 करोड़ रुपए का बजट
  • 1000 नए मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे
  • 500 नए मोहल्ला क्लीनिक इसी साल खोले जाएंगे
  • मोहल्ला क्लीनिक में दी जाएंगी सभी सुविधाएं
  • मोहल्ला क्लीनिक के लिए 125 करोड़ का बजट
  • व्यक्तिगत हेल्थ कॉर्ड जारी करने की योजना है
  • सौ नई CAT एंबुलेंस लाएंगे
  • दस अत्याधुनिक एंबुलेंस लाएंगे
  • परिवहन व्यवस्था को ऑनलाइन करने की योजना
  • परिवहन व्यवस्था को ऑनलाइन करने से ही पूरा होगा स्मॉर्ट सिटी का सपना : सिसोदिया
  • परिवहन के लिए 5085 करोड़ का बजट
  • परिवहन के योजना मद का बजट 3695 करोड़
  • पिछले साल के मुकाबले परिवहन के बजट में करीब 23 फीसदी का इजाफा
  • 1380 सेमी लो फ्लोर बसें लाने का प्रस्ताव
  • 500 मिडी बसों को लाने का प्रस्ताव
  • 1000 नई बसों लाई जाएंगी
  • मेट्रो के छह नए कॉरीडोर बनाए जा रहे हैं
  • 1217 करोड़ रुपए का बजट मेट्रो फेस थ्री के लिए
  • ई-रिक्शा के पंजीकरण को सरल बनाया है
  • ई-रिक्शा के लिए 15 हजार रुपए की सब्सिडी का प्रावधान
  • महिला सुरक्षा सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण है
  • DTC की दो सौ बसों में CCTV कैमरे लगाने का काम शुरु हो चुका है
  • DTC की सभी बसों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
  • DTC की सभी बसों में मार्शल तैनात होंगे
  • सावर्जनिक क्षेत्र की सभी गाड़ियों में GPS लगाना अनिवार्य किया है
  • नई शिक्षा गारंटी योजना शुरु करेंगे
  • हॉयर एजूकेशन के लिए दस लाख के कर्ज पर सरकार लेगी गारंटी
  • लोन की गारंटी सरकार लेगी
  • शिक्षा गारंटी योजना में आईटीआई और पॉलिटेक्निक भी शामिल
  • शिक्षा गारंटी योजना में लड़कियों को ब्याज में मिलेगी एक फीसदी की छूट
  • आंगनबाड़ी केंद्रों का बढ़ाया जाएगा किराया
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...