बस कह दो नहीं जाएंगे हम,,,,,,,,,
जिया और सिद्धार्थ जानते थे कि आगे क्या होने वाला है,,, वो घड़ी आ गई थी जब
दोनों को फिर अलग होना था,,,,,,,,,इस बार दोनों को पता था कि ये दूरी अब दूरी
नहीं है फिर भी दूरी तो होगी ही ना,,,,,, जिया लंदन वापस जाने के लिए तैयार थी,,,
अपना सामान पैक कर चुकी थी,,, सिद्धार्थ ने आकर पूछा,, तैयारी हो गई,,,,,,,,,,,,,
जिया ने कहा, हां, बस हो ही गई,,,,,,,,सिद्धार्थ ने दुखी मन से धीरे से पूछा, जाना
जरूरी है,,,,,,,जिया मुस्कुरा दी,, बोला जाना तो होगा ही ना,,,,,,,,,,,मैं कहुंगा
तो रूक जाओगी,,,सिद्धार्थ ने कहा,,,,
जिया सिद्धार्थ को देखती रही, और बोला एक बार कह कर देखो,,,,,,,,,,,,, दोनों
एक दूसरे की आंखों में देखते रहे और अचानक नियति की मम्मी वहां आ गई,,, जिया चलो
तुम लेट हो जाओगी,,, नियति ने मुझे बताया था तुम्हारी फलाइट टाइम पर
है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जब तक जिया आंटी से बात करती सिद्धार्थ जिया का सामान रखने वहां से चला
गया,,,,,,,,,,,,,,,
कार में सामान रख दिया सिद्धार्थ ने और ड्राइविंग सीट पर जाकर बैठ गया,,,,,
जिया ने सब को गुडबाय किया और सिद्धार्थ की कार में बैठ गई,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रास्ते में सिद्धार्थ ने जिया से पूछा,, आइसक्रीम खाओगी,,,,,,,,,,,,,,जिया ने
हां में जवाब दिया,,,,,,,,,,,,,दोनों रूके और आइसक्रीम खाने लगे सिद्धार्थ ने बात
तो की लेकिन वो नहीं कहा जो जिया सुनना चाहती थी,,,,,,,,,,,, कुछ देर बाद जिया ने
कहा हमें चलना चाहिए रिपोर्टिंग टाइम होने वाला है,,,,,,,,,,,,,,,सिद्धार्थ ने
गाड़ी स्टार्ट की और दोनों निकल पड़े,,,,,,,
एयरपोर्ट आ गया,, अब तो वाकई जाने का वक्त हो गया था , जिया ने सिद्धार्थ को
कहा, तो जाना होगा,, मैं जाउं,,,,,,,,,,,,,सिद्धार्थ ने मुस्कुरा कर कहा हां
जाओ,,,,,,,तुम्हारी फलाइट मिस हो जाएगी,,,,,,,,
ठीक है,,,,,,,,बाय कहकर जिया जाने लगी,,,,,,,,,,,,जिया के मन की बात सिद्धार्थ
जानता था पर उसे रोका नहीं,, रोकता तो शायद वो रूक भी जाती
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिया को जाते देख सिद्धार्थ को लगा उसकी जिंदगी से उससे दूर जा रही है,,,,,
उसे एक बार फिर जिया को पुकारा,,,, जिया सुनो,,,,,,,,,,,,,,,जिया को तो जैसे इसी
का इंतजार था,,,,,,,,,,,,,उसने पलट कर देखा तो सिद्धार्थ के हाथ में एक एनवल्प
था,,, जो उसने जिया की तरफ बढ़ा दिया,,,,,,,,,,,,जिया हैरान थी उसने पूछा,, ये क्या
है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें