रविवार, 13 मार्च 2022

वायरल आशिक - Buy E book or PaperBack

 

हर बार कहती है क्यों नहीं? BUY E BOOK

तुम इस बार भी क्यों नहीं? 


अंधेरे से जो बिखरे हैं रोशनी का निशान क्यों नहीं? 

रातों की खामोशी को सुनने की मजबूरी चिड़ियों की आवाजों की छन छन क्यों नही? 

वक्त ने बांधी है मेरे दिल की उड़ान भी इस वक्त से लड़ने की ताकत क्यों नहीं? 

जाने को कहती है हर रोज मुझसे तेरी यादों की फिर भी विदाई क्यों नहीं? 

जिंदा है इन आंखों के आंसू की लकीरें हाथों की लकीरों पर तेरा नाम क्यों नहीं? 


कुछ कहानियां ऐसी ही उलझी होती है कभी हां कभी ना और फिर एक लंबी खामोशी आ जाती है बीच में,,,, ऐसा लगता ये कभी खत्‍म नहीं होगी लेकिन फिर एक दिन यूं ही कुछ यूं होता है एक पल में सब नया हो जाता है जैसे हमारे वायरल आशिक के साथ हुआ 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...