शुक्रवार, 16 मार्च 2018

आंदोलन के लिये भी मांगेगे माफी?


दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बार फिर माफी के मोड में आ गये हैं.... एक बार दिल्ली से सीएम पद छोड़ने की माफी मांगी थी केजरीवाल ने... तब तो माफी मिल गई थी और दिल्ली ने दोबारा सीएम भी बना दिया था लेकिन इस बार ये माफी ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि आप पर भारी पड़ती दिख रही है

आरोपों में दम था या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन... आरोपों के दम पर पंजाब में चुनाव जीतने का पूरा दम जरूर लगाया था आम आदमी पार्टी ने... पंजाब की सियासत बिक्रम सिंह मजीठिया और ड्रग कनेक्शन पर सालों तक करते रहे केजरीवाल लेकिन अब लगता है समय के बहाव में आरोप धुल गये हैं...आप की नजरों में मजीठिया पाक साफ क्या हुए आप में बागवती सुर और फूट खुलकर सामने आ गई....केजरीवाल की चिट्ठी और चिट्ठी का एक एक शब्द आप के अपने और पुराने सभी साथियों को हिला गया....


ये भाषा कैसे हो गई आप की? आंदोलन की हुंकार हाथ जोड़कर गिड़िगड़ाने पर कैसे उतर आई? क्या कानूनी पचड़ों से बचने के लिये आप ने पैंतरा चला हैं... लेकिन अगर ऐसा है तो क्यों नहीं पार्टी में स्वराज और पारदर्शिता का उदाहरण पेश किया...पंजाब में केजरीवाल की माफी ने तूफान खड़ा कर दिया... भगवंत मान ने इस्तीफा दिया और सुखपाल सिंह खेरा ने ट्वीट कर हैरानी जताई …. पंजाब में आप की छवि का अब क्या होगा ये एक बड़ा सवाल सामने हैं

इधर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह इस सवाल से बचते नजर आये... साथ ही मजीठिया को एक बार फिर ड्रग डीलर कह गये...

मौका तो आप के बागियों के लिये भी बुरा नहीं...आप में सिद्धांतों के मरने की दुहाई देने वाले कुमार विश्वास अपनी कविता से फिर तंज कस गये... कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा- "एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है!"



दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी ब्लॉग दागा और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल को हटाकर आंदोलन बचाने की अपील की...

आप कहती है अदालती चक्कर से बचने के लिये माफी मांग ली....तो क्या ये शुरूआत हैं जितने मामले आप और केजरीवाल के खिलाफ चल रहे हैं भ्रष्टाचारी होने के जितने आरोप लगाए हैं क्या उन सबसे माफी मांगेगे केजरीवाल.... क्या आरोप महज चुनाव जीतने के लिये बोला गया झूठ था? अगर ऐसा है तो फिर उस आंदोलन का क्या जिससे आप निकली... आंदोलन में शामिल उन लोगों का क्या जो अपनी नौकरियां... अपना घर अपना सबकुछ आप के एक इशारे पर छोड़ कर आ गये... क्या ईमानदारी की झूठी कसमें खाने के लिये भी माफी मांगेगे केजरीवाल...  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MY BOOK : Pyar Mujhse Jo Kiya Tumne

नभ और धारा की ये कहानी दोस्‍ती, प्‍यार और नफरत के बीच के अजीब सफर से गुजरती है। नभ एक आर्मी ऑफिसर है, जो आर्मी में इसलिए गया क्‍योंकि उसे अप...