दिल्ली
में आम आदमी पार्टी के विधायकों
के कानूनी पचड़े बढ़ रहे हैं
एक एक कर सरकार बनने के बाद से
13 विधायकों
पर गंभीर कानूनी मामले चल रहे
हैं. पिछले
दो महीने में ही 3
आप विधायक
गिरफ्तार हुए जिन पर एक जैसे
चार्ज थे. पिछले
24 घंटे
के अंदर आम आदमी पार्टी के
दूसरे विधायक के खिलाफ दिल्ली
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है....
हौज़ खास
पुलिस स्टेशन में मालवीय नगर
से आम आदमी पार्टी के विधायक
सोमनाथ भारती के खीलाफ एफआईआर
दर्ज हुई है की है...
सोमनाथ
भारती के खिलाफ मारपीट और
उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज
किया गया है.
इससे
पहले 10
सिंतबर
को ओखला से आप विधायक
अमानतुल्ला खान पर FIR
हुई.
साफ है कि
आम आदमी पार्टी के लिये भी
मुश्किलों का दौर खत्म नहीं
हो रहा है... अपने
विधायकों की गिरफ्तारियों
से परेशान केजरीवाल और आप पीएम
मोदी पर निशाना साध कर अपनी
छटपटाहट जाहिर कर रहे हैं और
राजनीति लगातार गर्मा रही है
आप के विधायक और मंत्रियों
के कानूनी पचड़े में फंसने
की लिस्ट होती जा रही हैं
- अमानतुल्ला खान से पहले इसी साल 31 अगस्त को महिला एंव बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार का सेक्स स्कैंडल सामने आया जिसके बाद केजरीवाल ने उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटा दिया.. तीन सिंतबर को सीडी में दिखने वाली महिला थाने पहुंची और संदीप पर रेप का आरोप लगाया.
- इससे पहले 24 जुलाई को ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान ही एक और मामले में गिरफ्तार किये गये उन पर हत्या, धमकी और महिला से बदसलूकी का आरोप था
- 8 जुलाई को देवली से आप विधायक प्रकाश जारवाल परमहिलाओं से बदसलूकी और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज हुआ
- जुलाई महीने में ही महरौली से विधायक नरेश यादव को धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और दंगा भड़काने के आरोप में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया
- 25 जून को संगम विहार से आप विधायक दिनेश मोहनिया को यौन उत्पीड़न और बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किया गया फिलहाल मोहनिया जमानत पर बाहर हैं
- मई में हरी नगर से विधायक जगदीप सिंह की मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुई जिन्हें बाद में जमानत मिल गई
- पिछले साल नवंबर में विकास पुरी से विधायक महेंद्र यादव को भी मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं
- नवंबर में ही अखिलेश पति त्रिपाठी को दंगे के मामले में गिरफ्तार किया गया जो बाद में आराप मुक्त हो गये
- सितंबर में मलवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया सोमनाथ जमानत पर चल रहे हैं
- मारपीट के एक और मामले में आप के दिल्ली कैंट से विधायक सुरेंद्र सिहं भी फंसे इन्हें भी गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई
- कोंडली से विधायक मनोज कुमार को जमीन से जुड़े एक मामले में पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था
- त्रीनगर से आप विधायक और पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर का मामला भी खूब चर्चा में रहा उन्हें फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया गया था
- इसके अलावा हाल ही में जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि का नाम भी एक मामले में सामने आया है आप की एक कार्यकर्ता ने उगाही के मामले में उनका नाम लिया और खुदकुशी की कोशिश भी की मामलों की फेहरिस्त बढ़ रही है और आप विधायकों की कानूनी मुश्किल भी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें